PATNA : कंकड़बाग थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर की 11 पुड़िया युवक के साथ गिरफ्तार, पुलिस को देता था 7 हजार रुपये का हफ्ता

पटना। राजधानी पटना में सूखे नशे का कारोबार फलने फूलने लगा है। ब्राउन शुगर की खेप लगातार पटना के विभिन्न थाना क्षेत्र में पकड़ी जा रही है। इस बीच पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर के साथ अतुल नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। शालीमार स्वीट्स के पीछे से गिरफ्तार किए गए इस युवक के पास से पुलिस ने 11 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया है। गुप्त सूचना के आधार पर कंकड़बाग थानेदार ने शालीमार स्वीट्स के पीछे रहने वाला एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। अतुल नामक युवक के पास से 11 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया है। युवक के मुताबिक पुलिस की मदद से ही वह इस कारोबार को करता था। अतुल ने कहा कि साकेत नाम के एक शख्स के द्वारा उससे 7 हजार रुपये हर हफ्ता लिया जाता था। साकेत इस पैसे को कंकड़बाग थाने के कुछ पुलिसकर्मियों के पास पहुंचाया करता था।

अतुल ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि उसने इन्हीं लोगों के शह पर 25 दिन पहले ही उसने इस धंधे को शुरू किया था। जब उसने साकेत को पैसा देने से मना किया, तो कंकड़बाग थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अतुल ने बताया कि वह आरा शहर के गांगी इलाके से ब्राउन शुगर लाकर बेचता था। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उसके साथ इस धंधे में और कौन-कौन लोग जुड़े हैं। युवक के मुताबिक उसे इस बात की जानकारी नहीं है। युवक के बयान से इतना तो साफ है कि कहीं ना कहीं ब्राउन शुगर के धंधे को पुलिस का भी समर्थन है। थाने तक चढ़ावा पहुंच जाता है। जिसकी वजह से पुलिस कोई एक्शन नहीं लेती है।

You may have missed