January 26, 2026

PATNA : राजधानी के सगुना मोड़ स्थित एक हब से 11.75 लाख रूपये की हुई चोरी

पटना। सगुना मोड़ स्थित एक हब से सोमवार की रात 11,75,613 रुपये नगद चोरों ने चुरा लिये। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। चोरों ने हब में लगे डीवीआर को भी चुरा ले गये। इस बाबत हब इंस्टाकर्ट सर्विसेज के टीम लीडर कंकड़बाग निवासी अंशु कुमार ने दानापुर थाने में लिखित शिकायत की है। कर्मी पवन जय कुमार पर चोरी का आरोप लगाया है। बताया कि 26 दिसंबर को हब बंद करके चाबी स्टोर किपर विश्वजीत कुमार को दानापुर स्टेशन के पास देते हुए घर चला गया। अगले दिन विश्वजीत ने हब का ताला खोला तो अंदर लाइट देखकर हब के कर्मी अंशु को फोन करके इसकी जानकारी दी। जब अन्य कमरों में देखा तो सर्वर रूम में यूपीएस में लगा तार निकला हुआ है। कैश रूम में लॉकर खोला तो उसमें शुक्रवार व शनिवार का कैश 1175613 रुपए नहीं थे। डीवीआर भी गायब थे। बताया कि कैश रूम की चाबी पवन जय कुमार के पास रहता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।

 

You may have missed