बिहार पंचायत चुनाव : 10वें चरण की मतगणना आज, 93,725 उम्मीदवारों की किस्मत का आज होगा फ़ैसला

बिहार। बिहार पंचायत चुनाव के 10वें चरण में मतगणना जारी है। इस चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडों में जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच और पंच पद के प्रत्याशियों के लिए 8 दिसंबर को मतदान संपन्न हुआ था। 10वें चरण में 64% मतदान हुआ था। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। इस चरण में कुल 24,816 पदों के लिए चुनाव हुआ। जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के 10,981, ग्राम पंचायत मुखिया पद के 817, पंचायत समिति सदस्य पद के 1105, जिला परिषद सदस्य पद के 115, ग्राम कचहरी सरपंच पद 817, ग्राम कचहरी पंच 10,981 पद निर्धारित था। जबकि इस चरण में 93,725 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर चुनाव मैदान में थे।

इसके साथ साथ कुल 93,725 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, लेकिन इस चरण में भी पुरुष प्रत्याशियों से ज्यादा महिला प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया। 50,772 महिला प्रत्याशी और 42,953 पुरुष प्रत्याशी का भाग्य का फैसला होना है। इस चरण में 2953 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के 100 प्रत्याशी, ग्राम कचहरी पंच पद के 2852 प्रत्याशी और मुखिया पद के एक प्रत्याशी शामिल हैं। दसवें चरण में 116 पदों पर किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र जमा नहीं किए जाने के कारण 116 पद रिक्त रह गया। इसमें 2 पद ग्राम पंचायत सदस्य पद के तथा 114 पद ग्राम कचहरी पंच के शामिल हैं।