नालंदा में 10वीं के छात्र ने की आत्महत्या : हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

नालंदा। बिहार के नालंदा जिलें में 10वीं के छात्र ने हॉस्टल में फंदे से लटक आत्महत्या कर ली। वही बताया जा रहा है कि छात्र को दोस्त के द्वारा टॉर्चर किया गया था। जिससे छात्र ने परेशान होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वही पूरा मामला छबीलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस अकादमी के समीप डेढा केतारी मोड़ स्थित ज्ञान सिद्ध रेशिडेंशियल पब्लिक स्कूल का है। वही मृतक की पहचान गया जिला के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र अंतर्गत सियार भूखा गांव निवासी उमेश यादव का वर्षीय पुत्र शिव शंकर कुमार के रूप में किया गया है। वह 10वीं की कक्षा में पढ़ाई कर रहा था।
दो हजार के चोरी का दोस्तों ने लगाया था आरोप
मृतक के परिजन ने बताया कि शिव शंकर कुमार को सोमवार की सुबह उसके मित्रों के द्वारा टॉर्चर किया गया था। जिससे आहत हो उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फंदे से लटक आत्महत्या कर ली है। दरअसल, एक सहपाठी के दो हजार रुपए 2 दिन पहले हॉस्टल में ही चोरी हो गई थी। जिसका आरोप सहपाठी के द्वारा शिव शंकर पर लगाया जा रहा था। सोमवार की सुबह उसके सहपाठियों ने पैसे चोरी कर लेने का फिर से आरोप लगाया। जिसके बाद क्लास करने चला गया, शिव शंकर दूसरी क्लास करने के उपरांत अपने कमरे में आया गया और फंदे से झूल कर खुदकुशी कर ली। वही, जब वह क्लास में नहीं दिखा तो उसे खोजने शिक्षक हॉस्टल के कमरे में गए। जहां, कमरा अंदर से बंद था। वही खिड़की से झांकने पर देखा कि छात्र फंदे से झूल रहा है। जिसके बाद दरवाजा तोड़ कर शिव शंकर को नीचे उतारा गया और इलाज के लिए राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शिव शंकर के साथ उसका भाई उमा शंकर भी पिछले 8 सालों से उसी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वही इस मामले को लेकर छबीलापुर थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। लिखित आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। छात्र ने किन कारणों से खुदकुशी की है, इसका पता लगाया जा रहा है। हॉस्टल के संचालक एवं अध्यनरत छात्रों से पूछताछ की जा रही है।

About Post Author

You may have missed