जम्मू कश्मीर में 1001 तिरंगा फरहाने निकले बिहार के लाल

पटना। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35a को केंद्र सरकार द्वारा समाप्त किए जाने के अभूतपूर्व फैसले को लेकर पूरे देशवासियों में हर्ष का माहौल है। इस बीच पटना कॉलेज बीएमसी के प्रथम वर्ष के छात्र वरुण कुमार, साकेत कुमार, छात्र नेता मणिकांत मणि, आदित्य कुमार, आदर्श, रवि, स्वप्निल, सनी समेत कुल बिहार के 8 लाल जम्मू कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने के लिए आज 15 अगस्त को पटना से अपने साथ विभिन्न स्कूल-कॉलेज और विश्वविद्यालयों के छात्रों से लिये गये एक हजार एक तिरंगों को अपने साथ लेकर पटना जंक्शन से गुरुवार की शाम ट्रेन से रवाना हो गए। जम्मू कश्मीर रवानगी के पूर्व वरुण कुमार ने बताया कि लाल चौक तथा उसके आसपास के घरों में तिरंगा फहराया जाएगा।
गौरतलब हो कि वरुण पहले भी जम्मू कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहरा चुके हैं। वरुण ने कहा कि यह तिरंगा किसी संस्था का नहीं बल्कि एक भारतीय का फहरेगा, क्योंकि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एक था और एक ही रहेगा। तिरंगा फहराने के बारे में कहा कि इससे अलगाववादियों और देशविरोधी तत्वों का हौसला पस्त होगा।

About Post Author

You may have missed