पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने 10 वर्षीय छात्र को कुचला, मौत

पटना। राजधानी के पालीगंज थाना क्षेत्र से अंकुरी गांव स्थित मध्य विद्यालय के पास एनएच 139 मुख्य सड़क पर घर जाने के लिए सड़क पार कर रहे एक छात्र तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में मंगलवार को आ गया। जिसके दौरान छात्र की मौत ट्रक से कुचलकर मौके पर हो गयी। जानकारी के अनुसार पालीगंज थाना क्षेत्र के अंकुरी गांव निवासी सतेन्द्र यादव के 10 वर्षीय पुत्र अमित कुमार गांव स्थित मध्य विद्यालय के कक्षा दो में पढ़ता था। प्रति दिन की भांति मंगलवार को भी वह स्कूल आया था। जहां से दोपहर को वह नास्ता अपने घर जाने के लिए एनेच्व139 मुख्य सड़क को पार कर रहा था। इसी बीच वहां से गुजर रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंदते हुए भाग निकला। इस हादसे में अमित की मौत घटना स्थल पर हो गयी। घटना की खबर सुनकर मौके पर गामीणों की भीड़ जमा हो गया। वही ग्रामीणों ने घटना की सूचना मृतक के परिजन को दिया। मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। वही गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर डित। वही स्कूल के षिक्षकों ने छात्र की मौत की खबर सुन अनहोनी से बचने के लिए स्कूल के मुख्य दरवाजे पर ताला जड़कर अंदर बैठ गए। वही ग्रामीणों ने स्कूल के शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्कूल के गेट पर हंगमा करने लगे। वही घटन्स की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पालीगंज पुलिस ग्रामीणों व परिजनों को समझा बूझाकर सड़क से जाम हटवाया। साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया व कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज स्थित अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।

About Post Author

You may have missed