बेगूसराय में खेलने गए 10 साल के बच्चें की हुई मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बेगूसराय, बिहार। बेगूसराय में एक मासूम की गला दबाकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सादपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नबर 9 की है। मृतक युवक की पहचान जितेंद्र तांती के 10 वर्षीय पुत्र हेमंत कुमार के रूप में की गई है। दरअसल, एक दिन पहले अपने घर से खेलने के लिए गया था। खेलने के दौरान ही अचानक मासूम गायब हो गया था। जिसके बाद परिजनों के द्वारा मासूम की काफी खोजबीन की गई। लेकिन वह देर रात तक नहीं मिल सका। खोजबीन के बाद परिजनों ने इसकी सूचना साहेबपुर कमाल थाने में आवेदन देकर की। ऐसे में आज सुबह जब एक युवक ने बताया कि हेमंत का शव बांध के नीचे भुस में रखा हुआ है। जिसके बाद परिजन वहां पहुंचे और शव को उठाकर परिजन अपने घर ले आए। स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि शव को देखकर यह प्रतीत होता है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है।

वहीं कुछ लोगों की माने तो क्योंकि शव के मुंह से झाग निकल रहा था। मौके पर पहुंची स्थानीय थाना साहेबपुरकमाल थाना प्रभारी दिनेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। जहां पर उन्होंने घटना को जांच करने की बात कही और आरोपी को गिरफ्तार करने की आश्वासन दिया। फिलहाल सब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

