August 30, 2025

पटना में पूर्व सैनिक से 10 लाख की लूट, बैंक से पैसा निकालकर जाने के दौरान अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों लुटे पैसे

दानापुर, (अजीत)। राजधानी पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के ढिबरा मुरारचक मोड़ के पास बाइक सवार बदमाशों ने दिन-दहाड़े एक पूर्व सैनिक से 10 लाख नकद लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश पैसा लेकर आसानी से निकल गये। लूट के शिकार पूर्व सैनिक नंदू कुमार सिंह ने स्थानीय थाना में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है। बताया जाता है कि शाहपुर थाने के नरगदा निवासी नंदू कुमार सिंह ने दानापुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से अपने खाते से 10 लाख रुपया निकाला था। थैले में रुपया लेकर वे पैदल ही बस पड़ाव पहुंचे। वहां से ऑटो पर सवार होकर अपने घर नरगदा जा रहा था। ऑटो से उतरते ही ढिबरा मुरारचक मोड़ के पास अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पीड़ित ने अज्ञात लोगों पर थाना में लिखित मामला दर्ज कराया गया हैं। लूट के बाद पूर्व सैनिक नंदू कुमार सिंह ने हल्ला किया तो लूट करने वाले बाइक सवार रफ्तार को और तेज कर दिया। वही नंदू ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपॉजिट करने के लिए बैंक से रुपया निकासी कर घर जा रहे थे। शाहपुर थानाध्यक्ष सफीर आलम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि  बाइक सवार बदमाशों बैंक से ही पूर्व सैनिक का पीछा कर रहा था और जैसे ही ऑटो से उतार कर अपने घर जाने लगे, तुरंत बाइक सवार बदमाशों ने दस लाख रुपये से भरा थैला हाथ से झपटामार कर फरार हो गये। बैंक और घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि बदमाशों की पहचान हो सके। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जायेगा।

You may have missed