पटना के अलग-अलग इलाके से 10 अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने छापेमारी कर दबोचा

पटना। अपराध नियंत्रण को लेकर वरीय पुलिस के आदेश पर शराब कारोबारी और अपराधियो की धर पकड़ में पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मालसलामी थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में छापेमारी कर 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया की पहला मामला इलाके में पिस्टल लेकर दहशत फैलाने के आरोप में एक युवक को पिस्टल ,जिंदा कारतूस और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं एक अन्य मामले में नाबालिग को अगवा कर उसके साथ बलात्कार मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। तीसरे ममाले में हत्या के प्रयास के मामले में चार अभियुक्त, चौथा में अंग्रेजी और देशी शराब की डिलेवरी देने के मामले में चार अभियुक्त को गिरफ्तारी की गई है। सभी गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है।

You may have missed