PATNA : बिहार में पहले दिन 1.73 लाख बच्चों का हुआ वैक्सीनेशन, पटना में 7269 बच्चों को लगा टीका
पटना। 15 से 18 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन में पहले दिन सोमवार को 1,73,181 को टीकाकृत किया गया है। इसमें बिहार की पहली टीका लेने वाली बेटी पटना की रहने वाली रितिका भी शामिल है। पटना में 87 सेंटर पर 15 से 18 वर्ष के 7,269 बच्चों को टीका दिया गया है। अब मंगलवार को पटना के 194 सेंटर पर वैक्सीनेशन का काम किया जाएगा, जिसमें 122 सरकारी और 27 प्राइवेट हाई स्कूल को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त 16 मध्य विद्यालय तथा 29 अन्य साइट चिह्नत किया गया है।

हर सेंटर पर 2-2 वैक्सीनेटर
हर सेशन साइट पर टीकाकरण के के लिए 2 वैक्सीनेटर और वेरीफायर की व्यवस्था की गई है। इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिसके अंडर में 3 विद्यालय को संबद्ध किया गया है। मंगलवार को जिले के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया जाएगा और वैक्सीनेशन के कार्य को रफ्तार दी जाएगी। DM ने सोमवार को ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बच्चों के वैक्सीनेशन में तेजी लाने को कहा है। डीएम ने केंद्र के साथ टीम को टैग करने तथा उन्हें समय पर पहुंचने के साथ पूरी मॉनिटरिंग कर टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश है।
बड़ों के वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार
बड़ों के वैक्सीनेशन ने भी रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को बच्चों के वैक्सीनेशन के साथ बड़ों का टीकाकरण भी तेज रफ्तार से चला है। सामान्य दिनों की तरह लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है। सोमवार को 4,58,746 लोगों का वैक्सीनेशन रात 12 बजे तक हुआ है। अब तक बिहार में कुल 10,07,41,298 लोगों का टीकाकरण हो चुका है, इसमें पहला डोज लेने वालों की संख्या 5,81,13,414 है। जबकि 4,26,27,884 लोगों ने दूसरी डोज ली है।

