November 16, 2025

ECR के विभिन्न स्टेशनों के लिए चलायी जा रही 08 स्पेशल ट्रेन के फेरों में वृद्धि

हाजीपुर। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए मुंबई सेंट्रल, उधना, राजकोट से दानापुर, समस्तीपुर एवं भागलपुर के बीच वर्तमान में चलाई जा रही 08 स्पेशल ट्रेन के फेरों में वृद्धि की गई है। सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित हैं एवं यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 पोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा।
1. 09011 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मई को किया जाएगा।
2. 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02 जून को किया जाएगा।
3. 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01, 03, 05 एवं 07 जून को किया जाएगा।
4. 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 03, 05, 07 एवं 09 जून को किया जाएगा।
5. 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 04 जून को किया जाएगा।
6. 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 07 जून को किया जाएगा ।
7. 09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02 जून को किया जाएगा।
8. 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 05 जून को किया जाएगा।
इन स्पेशल ट्रेनों का समय, ठहराव एवं कोच संयोजन पूर्ववत रहेगा।

You may have missed