January 17, 2026

हृदयविदारक हादसा : एकाएक हुआ धमाका और स्कॉर्पियो के उड़ गए परखच्चे

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद के गोह थाना क्षेत्र स्थित गोह-रफीगंज पथ पर सोमवार की शाम सड़क पर एकाएक धमाका हुआ और तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। इस हृदयविदारक दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए गया के मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार स्कार्पियो औरंगाबाद के रफीगंज से गोह की ओर जा रहा था कि चालक ने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। इस जबरदस्त टक्कर के बाद दुर्घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ देर के लिए लोगों को समझ नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है। इस जबरदस्त दुर्घटना में स्कॉर्पियो चालक गोरे लाल यादव (46) तथा गाड़ी में सवार रामाश्रय यादव (42), विजय यादव (38) तथा नरेश यादव (36) की मौके पर मौत हो गई। जबकि इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। सभी मृतक गोह और हसपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जाते हैं।

You may have missed