January 26, 2026

हुलास चक में विवाहिता की जलाकर हत्या मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं

फुलवारी शरीफ। जानीपुर थाना के हुलास चक में विवाहिता नीशु कुमारी के रहस्यमय ढंग से जलाकर हत्या मामले में नामजद कराये गये उसके पति, सास, ननद, ननदोई समेत अन्य की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। विवाहिता की मां सीमा देवी द्वारा बेटी की हत्या दहेज में बुलेट नहीं देने पर ससुराल वालों द्वारा करने के आरोपों के बाद पति समेत सभी ससुराल वाले फरार चल रहे हैं। थानेदार राजीव रंजन ने बताया कि दहेज हत्या में नामजदों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकाने पर पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

You may have missed