January 26, 2026

PATNA : हिमगिरी एक्सप्रेस से आरपीएफ की टीम ने दो महिला समेत 3 कछुआ तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा

खगौल। पटना के दानापुर स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने 3 कछुआ तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा है। ये सभी हिमगिरी एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 02332 से 63 जिंदा कछुए को आसनसोल में बेचने जा रहे थे। बिहटा स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची तो तस्करों को पकड़ा गया। कोच नंबर 7 में एक व्यक्ति के संदिग्ध अवस्था में पाए जाने से पुलिस की टीम को उसपर शक हुआ था। वह काले रंग के पिट्ठू बैग में 32 कछुआ को जाल में बांधकर ले जा रहा था। उसकी बैग से पुलिस ने 18 जिंदा कछुआ बरामद किया। इसके बाद पूछताछ के दौरान 2 और तस्कर ट्रेन में पकड़े गए।
गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश निवासी बाबूलाल उर्फ बबलू (30 साल) के निशानदेही के आधार पर पुलिस ने 2 महिला तस्करों को भी ट्रेन से गिरफ्तार किया। महिला तस्कर कसनिया (45 साल) और खुटिया कंडाउ (40 साल) के पास13 कछुए बरामद किए गए हैं। दानापुर आरपीएफ थाना प्रभारी अजय शंकर पटेल ने बताया कि तीनों तस्कर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से कछुआ बेचने आसनसोल जा रहे थे। इन्हें गिरफ्तार कर कछुओं को दानापुर के वन विभाग के अधिकारी को सौंप दिया गया है। इसके पीछे बड़े तस्करों का हाथ है। फिलहाल गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ चल रही है।

You may have missed