December 11, 2025

हाजीपुर-सगौली नई रेल लाईन परियोजना के घोसवर-वैशाली रेलखंड का कार्य पूर्ण, स्पीड ट्रायल प्रारंभ 

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल द्वारा नई लाइन, दोहरीकरण, आमान परिवर्तन सहित अन्य सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा पर पूरा करने के लिए तीव्र गति से कार्य चल रहा है। समय-समय पर विभागाध्यक्षों के साथ आयोजित बैठक में महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
बता दें 528.65 करोड़ रूपए की लागत से 148.5 किलोमीटर लंबे हाजीपुर-सगौली नई रेल लाइन परियोजना की स्वीकृति वर्ष 2003-04 में प्रदान की गयी थी। 10 फरवरी, 2004 को तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा हाजीपुर-सगौली रेलखंड का शिलान्यास किया गया था। वर्तमान में इस परियोजना का अनुमानित संशोधित लागत जनवरी, 2019 में 2066.78 करोड़ रूपए स्वीकृत किया गया है। इस परियोजना को पूरा करने हेतु इसे चार खंडों में बांटा गया है। प्रथम चरण में हाजीपुर से घोसवर तक (5.5 किलोमीटर) का कार्य 04 दिसंबर 2016 तक पूरा कर लिया गया था। दूसरे चरण में घोसवर से वैशाली तक (30 किलोमीटर) का कार्य पूरा कर लिया गया है तथा आज से इस रेलखंड पर इंजन-ट्रेनों का स्पीड ट्रायल प्रारंभ किया गया है। इसके उपरांत 19 मार्च को संरक्षा आयुक्त/रेलवे, पूर्वी सर्किल, कोलकाता द्वारा इस रेलखंड का निरीक्षण किया जायेगा।
तीसरे चरण में वैशाली से देवरिया तक (30 किलोमीटर) तथा चौथे चरण में देवरिया से सगौली तक (83 किलोमीटर) का प्रगति पर है। घोसवर से वैशाली के बीच हरौली फतेहपुर, घटारो, लालगंज एवं वैशाली स्टेषन का निर्माण किया गया है। इस रेलखंड पर कुल 46 लघु पुलों, 01 आरओबी एवं 16 आरयूबी का निर्माण किया गया है।

You may have missed