हाजीपुर : बस ने दो बाइक सवार को रौंदा, मौत; आक्रोशितों ने कई वाहनों को फूंका

हाजीपुर। बिहार के वैशाली के सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर एकारा में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक अनियंत्रित बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया। हादसे में प्रिंस कुमार की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि उसके पिता आरएन चौधरी को गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है, जहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। उक्त दर्दनाक सड़क हादसा में पिता-पुत्र की मौत से गुस्साए लोगों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। दुर्घटना के बाद राहगीर आक्रोशित हो गए। नाराज लोगों ने दो बस और एक ट्रक में आग लगा दी। काफी देर तक घटना स्थल पर यातायात बाधित रहा। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। दुर्घटना के बाद बवाल में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार रामनाथ चौधरी हाजीपुर पोस्ट आॅफिस में डाकपाल हैं। हादसा उस समय हुआ, जब वह बेटी की शादी के सिलसिले में रामनाथ चौधरी अपने पुत्र के साथ बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान एकारा गांव के समीप मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही एक बेकाबू बस ने बाइक सवार को रौंद दिया। आक्रोशित लोगों ने तीन बसों को रोक कर आग के हवाले कर दिया।

You may have missed