September 17, 2025

PATNA : हाईवा ट्रक के चकमे से ईंट लदा ट्रैक्टर पलटी, चालक की मौत

फतुहा। शनिवार को अहले सुबह पटना के नदी थाना क्षेत्र के सिक्स लेन निर्माण मोड़ के पास हाईवा ट्रक के चकमे से एक ईंट लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इस घटना में ट्रैक्टर के नीचे दब जाने के कारण ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा दूसरा ट्रैक्टर पर सवार शख्स गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जानकारी मिलते ही आसपास के लोग पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा सर्वप्रथम जख्मी युवक को बाहर निकाल इलाज के लिए पटना भेजा। इसके बाद पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया। मृत ट्रैक्टर चालक की पहचान कच्ची दरगाह के फतेहजामपुर निवासी धरमदेव महतो के 26 वर्षीय पुत्र बबलू महतो के रुप में हुई है। वहीं जख्मी युवक की पहचान पड़ोस के ही लक्ष्मण साहनी के रुप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अपने साथी लक्ष्मण साहनी के साथ ईंट लदे ट्रैक्टर को पटना के लिए लेकर निकला था। लेकिन सिक्स लेन निर्माण कार्य स्थल मोड़ के पास आगे-आगे जा रही एक हाईवा ट्रक से वह चकमा खा गया तथा उसका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गयी। इस घटना के बाद जहां फतेहजामपुर में सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

You may have missed