हर नागरिक के खाते में तत्काल 5000 ट्रांसफर करे सरकार : ललन

पटना। युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने देश में फैल रहे कोरोना वायरस पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग किया है कि प्रत्येक नागरिक के खाते में तत्काल 5000 रुपया ट्रांसफर किया जाए, जिससे लोग अपने घर में रहकर खाना खा सके और भुखमरी की समस्या उत्पन्न ना हो। दूसरी तरफ दवाईयां एवं मास्क की भरपूर व्यवस्था की जाए और दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों से पैदल मार्च करके जो मजदूर आ रहे हैं उन्हें घर तक छोड़ने की व्यवस्था तथा उचित भोजन की व्यवस्था किया जाए नहीं तो देश में भुखमरी से ज्यादा और कोरोना से कम आदमी मरेंगे?
