September 17, 2025

फतुहा : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रुप से जख्मी

फतुहा। रविवार की शाम फतुहा प्रखंड के मासाढी गांव के समीप नयका रोड बेलदारी चक रोड में सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार गंभीर रुप से जख्मी हो गया। आसपास के लोगों ने सड़क पर गिरे जख्मी युवक को गांव के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। संबंधित थाना गौरीचक की पुलिस भी जानकरी होने पर घटनास्थल पर पहुंची है। जख्मी युवक के बेहोश रहने के कारण उसकी सही पहचान नहीं हो पायी है। प्रत्यक्षदरशियों ने बताया कि युवक गंभीर रुप से जख्मी हालत में सड़क पर गिरा हुआ था। वह कैसे दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इसकी जानकारी नहीं हो पायी है। वहां की पुलिस उसकी पहचान कराने में जुटी है।

You may have missed