November 18, 2025

स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाए जाने के रोडमैप पर बिहार अग्रसर: जदयू

पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बहुत भयावह थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में पहले से काफी सुधार हुआ है। श्री प्रसाद ने कहा कि फरवरी 2006 में राज्य सरकार द्वारा कराए गए सर्वे में यह पाया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर इलाज करवाने के लिए एक महीने में मात्र 39 मरीज ही आते थे, राज्य सरकार ने इस पर त्वरित कार्यवाई करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों एवं नर्सों की उपलब्धता सुनिश्चित की। श्री प्रसाद ने कहा कि वर्ष 2019-20 के बजट में स्वास्थ्य विभाग के तहत 09 हजार 622.76 करोड़ का प्रावधान किया गया है। राज्य सरकार द्वारा मुफ्त दवा वितरण योजना के तहत कैंसर व मधुमेह की दवाओं के साथ 310 प्रकार की दवाएं मरीजों को मुफ्त उपलब्ध करायेगी, साथ ही सर्जिकल वस्तुएं भी मुफ्त उपलब्ध करायेगी। श्री प्रसाद ने कहा कि बिल एंड मिलिंडा गेट्स फांउडेशन ने भी स्वास्थ्य व्यवस्था की प्रशंसा में कहा है कि पिछले 20 वर्षों में बहुत कम स्थान ऐसे है, जिसने बिहार की तुलना में गरीबी और बीमारी के खिलाफ इतनी अधिक प्रगति हासिल की है। बिहार में अब जन्म लेने वाले एक शिशु में अपने पांचवें जन्मदिन तक पहुंचने की संभावनाएं दो दशक पहले की तुलना में दोगुने से अधिक है।

You may have missed