स्लमवासियों और मजदूरों को खिलायी गयी फ्राइड राईस

फुलवारी शरीफ। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्लम एरिया और सड़कों से गुजर रहे दूर-दूर के मजदूरों को फ्राइड राईस खिलाई और पानी पिलाकर आगे रवाना किया। हम के महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष गीता पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रफुल्ल चन्द्रा और महासचिव नीतीश कुमार दांगी के नेतृत्व में यह आयोजन चलाया जा रहा है। करोड़ी चक में राजेश पोद्दार, पवन कुमार, बादल श्रीवास्तव, प्रशांत कुमार, मुकेश कुमार, रंजन, रोहित, विपिन समेत अन्य युवा लड़के खुद ही भोजन तैयार करते हैं और फिर घूम-घूम कर लोगों के बीच वितरित करते हैं। इस कार्य का उद्देश्य लॉक डाउन से जूझ रहे लोगों की मदद का प्रयास करना है।

गुरूवार को फुलवारी से होते हुए बाईपास रोड, मीठापुर बस स्टैंड, पटना जंक्शन, करबिगहिया, हार्डिंग पार्क, हज भवन के पास, आर ब्लॉक स्टैंड रोड होते हुए चितकोहरा अनिसाबाद, स्टैंड रोड, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास आसपास स्थित स्लम एरिया में करीब 700 लोगों को भोजन वितरण कराया गया।