स्कूटी सवार महिला से सरेशाम जानीपुर थाना से चंद कदम दूर पिस्टल भिड़ा लूट ली चेन
नौबतपुर और जानीपुर थाना क्षेत्र के चक्कर में उलझी रही पुलिस

फुलवारी शरीफ। जानीपुर थाना से चंद कदम दूर मुख्य मार्ग पर स्कूटी सवार महिला को पिस्टल भिड़ा कर बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन लूट कर हथियार चमकाते फरार हो गए। सरेआम बेखौफ बदमाशों के दुहसाहस से डरी व काफी घबरायी महिला जब तक शोर मचाती तब तक बाइक सवार लूटेरे उनकी आंखों से ओझल हो गए। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची जानीपुर पुलिस ने उनकी शिकायत सुनी और कहा कि चूंकि घटनास्थल नौबतपुर थाना के क्षेत्र में पड़ता है इसलिए अपनी रिपोर्ट नौबतपुर जाकर थाना में दर्ज कराइये। घटना के बाद काफी डरी सहमी महिला पुलिस के थाना क्षेत्र का चक्कर सुनकर और भी घबरा गई और इसकी जानकारी महिला ने अपने पति को कॉल करके दिया। पीड़िता के पति संतोष आरा में सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि उनका परिवार पटना के दानापुर-सगुना मोड़ के पास रहता है। उनकी पत्नी रिंकी देवी अपनी बहन मेघा के साथ अपने मायके शेखपुरा-नौबतपुर जा रही थी। इसी दौरान जानीपुर थाना और अकबरपुर बांध के बीच एक बाइक सवार दो मास्क लगाए अपराधियों ने उनकी पत्नी की स्कूटी घेरकर पिस्टल दिखा उनके गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद दोनों बहनें काफी डर गई और जबतक शोर मचाती बदमाश फरार हो चुके थे।
पीड़ित ने बताया कि जानीपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर गयी और जांच पड़ताल के दौरान बताया की घटनास्थल नौबतपुर थाना में पड़ता है इसलिए इसकी शिकायत नौबतपुर थाना में जाकर दर्ज कराएं। जानीपुर थाना प्रभारी थानेदार अर्जुन कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्होंने महिला की शिकायत पर घटनास्थल पर जांच पड़ताल शुरू करा दिया है लेकिन घटनास्थल नौबतपुर में पड़ता है, इसलिए इनकी शिकायत नौबतपुर थाना में दर्ज कराने के लिए कहा गया है।

