January 26, 2026

PATNA : स्कार्पियो सवार मनचलों ने किन्नरों से की छेड़खानी, आरोपित के घर किन्नरों का हंगामा

फुलवारीशरीफ। टमटम पड़ाव के पास आॅटो से जा रहे किन्नरों के टोली को स्कार्पियो सवार मनचले बदमाशों ने फब्तियां कसते हुए छेड़खानी कर दी, इतना ही नहीं, बदमाशों ने किन्नर को खींचकर स्कॉर्पियो बिठाने का भी प्रयास किया। इस दौरान किन्नरों के विरोध के चलते बदमाशों के मंसूबे सफल नहीं हुए। इसके बाद भाग रहे बदमाशों के स्कॉर्पियो पर किन्नरों ने एक पत्थर चलाकर शीशा तोड़ दिया। घटना की जानकारी किन्नरों ने स्थानीय थाना को दी।

इसके बाद दूसरे दिन किन्नरों की टोली ने बदमाशों के घर रानीपुर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। हालांकि मौके पर बदमाश मौजूद नहीं थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक बदमाश सोनू उर्फ शिबू महतो के घर की एक महिला को लेकर थाने चली आयी। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है और इस मामले में किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं दिया है।

You may have missed