December 8, 2025

सैदपुर नहर, बढ़ती महंगाई और बाजार समिति में फैली गंदगी को लेकर, ‘आप’ करेगी आंदोलन

पटना। बाजार समिति स्थित रामपुर गांव में आम आदमी पार्टी, कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र की ओर से बैठक आयोजित की गई। वार्ड 47 के अध्यक्ष रवि कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठन विस्तार को लेकर रणनीति तैयार किया गया और बड़ी संख्या में महिलाओं को पार्टी से जोड़ा गया। बैठक में सैदपुर नाला, बढ़ती महंगाई, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम और बाजार समिति में फैली गंदगी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में मौजूद पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने कहा कि देश में पिछले 22 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से सबसे ज्यादा आम आदमी और किसान परेशान होते हंै। क्योंकि सिंचाई से लेकर ट्रांसपोर्ट तक में सबसे ज्यादा डीजल इस्तेमाल होता है, लेकिन मौजूदा सरकार ने डीजल को पेट्रोल से भी महंगा कर दिया है। उन्होंने कहा कि तेल के दामों का सीधा कनेक्शन महंगाई से है। अगर तेल के दाम बढ़ेंगे तो ट्रांसपोर्ट किराया, परिवहन, आवागमन, व्हीकल चलाना और उत्पादन महंगा हो जाएगा। इसके चलते हर चीज के दाम बढ़ेंगे। केंद्र सरकार तेल के दाम बढ़ाकर जनता का तेल निकालने में लगी है।
कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष सुयश ज्योति उर्फ राजा ने कहा कि बैठक में तीन एजेंडों पर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया, जिसमें सैदपुर नाला को पाट कर सड़क बनाए जाने की मांग, बाजार समिति में फैली गंदगी और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर आंदोलन करने का फैसला किया गया। मौके पर मिथिलेश कुमार, विक्की कुमार, जीतेन्द्र कुमार, शारिक खान, बासुदेव निषाद, संतोष चौधरी, रोहित कुमार महिला नेत्री अंजली पोद्दार, मंजू देवी, ममता कुमारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रही।

You may have missed