December 7, 2025

सेवानिवृत्त होने वाले रेलकर्मियों का एकीकृत रूप से होगा विदाई समारोह

31 जुलाई को होगा प्रथम समारोह का आयोजन
पूर्व मध्य रेल में कार्यरत 148 अधिकारी-रेलकर्मी होंगे सेवानिवृत


हाजीपुर। कोविड-19 के कारण रेलवे में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विदाई समारोह का आयोजन पिछले कुछ महीनों से स्थगित कर दिया गया है। इसे देखते हुए रेल मंत्रालय ने सेवानिवृत्त होने वाले रेलकर्मियों का विदाई समारोह का आयोजन प्रत्येक माह के अंतिम कार्य दिवस को अखिल भारतीय स्तर पर करने का निर्णय लिया है। यथासंभव, इस विदाई समारोह को रेल मंत्री अथवा रेल राज्य मंत्री भी संबोधित कर सकते हैं, जो रेलकर्मियों के मनोबल को बढ़ावा देगा।
रेलवे बोर्ड की मेजबानी में आयोजित होने वाले इस विदाई समारोह में भारतीय रेल के सभी क्षेत्रीय रेलों/उत्पादन इकाइयां/प्रशिक्षण केंद्र और कार्यशालाओं के रेलकर्मी रेलवे बोर्ड से जुड़कर लाइव भाग ले सकेंगे। इस प्रकार प्रतिमाह सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी के अंतिम कार्यदिवस पर अब उनके सहकर्मी कार्यस्थल पर किसी प्रकार का विदाई समारोह आयोजित न करके वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ही उन्हें विदाई देंगे। रेलवे बोर्ड द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पहला विदाई समारोह 31 जुलाई को और इसके बाद हर महीने के अंतिम कार्यदिवस को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए समारोह के आयोजन के पूर्व सेवानिवृत्त होने वाले रेलकर्मियों की सूची निर्धारित प्रारूप में भरकर प्रतिमाह रेलवे बोर्ड भेजी जाएगी।
अन्य क्षेत्रीय रेलों के साथ-साथ पूर्व मध्य रेल मुख्यालय और पांचों मंडलों के सेवानिवृत्त होने वाले रेलकर्मी भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से होने वाले विदाई समारोह का हिस्सा होंगे। 31 जुलाई को रेलवे बोर्ड स्तर पर आयोजित होने वाले प्रथम विदाई समारोह में सेवानिवृत्त होने वाले पूर्व मध्य रेल में कार्यरत 148 अधिकारी-रेलकर्मी को विदाई दी जाएगी। इनमें मुख्यालय, हाजीपुर के 05, दानापुर मंडल के 22, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के 45, धनबाद मंडल के 33, सोनपुर मंडल के 17 तथा समस्तीपुर मंडल के 26 अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हैं।

You may have missed