PATNA : सेवानिवृत्त प्रशाखा पदाधिकारी के घर पर चोरों ने किया हाथ साफ
पटना। पटना में चोरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के टेकारी रोड में घटी है। चोरों ने देर रात सेवानिवृत्त प्रशाखा पदाधिकारी के घर में दो लैपटॉप जरूरी कागजात पर हाथ साफ किया है। ज्योति शिशु निकेतन के संस्थापक ज्योति रंजन दास उर्फ बैजू लाल दास ने बताया कि गुरूवार की रात लगभग 2:30 से 3 बजे के बीच दो चोर टेकारी रोड स्थित मेरे घर ‘जीतनी भूरा निवास’ के गली का (दक्षिण) गेट का ताला तोड़कर घुस गया। प्रथम मंजिल के दरवाजे का भी ताला तोड़ उसमें दाखिल हो गए और मकान के सभी कमरा में घुसकर सभी अलमारी को खोलकर उसमें रखे महत्वपूर्ण समान कागजात एवं दो लैपटॉप लेकर चला गया। उन्होंने बताया कि घर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे में दो व्यक्तियों का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है। एक चोर के हाथ में पिस्तौल दिख रहा है।
बैजू दास ने बताया कि मेरा बड़ा पुत्र सुयश कुमार ज्योति, जो आम आदमी पार्टी, कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष है, वो अपनी पत्नी और पुत्र के साथ प्रथम मंजिल के कमरे में सोए हुए थे। शुक्रवार की सुबह लगभग 5 बजे सुबह जब नींद खुली तो देखा कि नीचे-ऊपर के कमरे का ताला टूटा हुआ है और सभी अलमीरा खुला हुआ है, उसमें रखे सामान जमीन पर बिखरा हुआ है, जिसमें कॉम्पैक और एचपी कंपनी का 2 लैपटॉप गायब मिला है।
उन्होंने बताया कि राजधानी पटना में लगातार चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। तीन दिन पूर्व मौआर लेन स्थित ज्योति शिशु निकेतन के सटे मकान में चोरों ने आग लगा दिया था। जिसका सीसीटीवी वीडियो फुटेज मेरे द्वारा पुलिस को उपलब्ध कराया गया था। आज चोरों ने टेकारी मेरे घर पर हाथ साफ कर दिया।


