सेंट्रल स्कूल बेउर में इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता, नि:शुल्क नामांकन की घोषणा
फुलवारी शरीफ। सेंट्रल स्कूल बेउर में मंगलवार को बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यार्थियों ने विद्या की देवी मां सरस्वती की धूमधाम से पूजा किया। इस मौके पर इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान हैप्पी राज, आर्यन शर्मा, द्वितीय स्थान खुशी कुमारी, शिवम कुमार, तृतीय स्थान शिवम कुमार, रिशु राज तथा जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान सौम्या कुमारी, शालिनी रंजन, अरुष कुमार, द्वितीय स्थान समीर कुमार पांडेय, सौरव कुमार, समीर कुमार, तृतीय स्थान रौशन कुमार, ऋतिक राज, अंश राज रहे। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि शशि भूषण पांडेय, अधिवक्ता, पटना उच्च न्यायालय ने किया। कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक आरपी सिंह, मनोरंजन कुमार, विजय कुमार, लक्ष्मण साह, मुकेश कुमार, संगीता, रंजना, अरविन्द्र तिवारी, राजू कुमार ने किया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक छोटे लाल शर्मा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का भूरी भूरी प्रशंसा किया तथा अभिभावकों से भी ऐसे कार्यक्रमों में अपने बच्चों की बड़ी संख्या में भागीदारी लेने की अपील की, साथ ही निदेशक ने नि:शुल्क नामांकन की घोषणा की।


