सेंटरिंग ठेकेदार हत्याकांड : पत्नी के पिता ही हत्याकांड का असली साजिश कर्ता तो नहीं

फतुहा। बीते दिनों परसा गांव में पटना सिटी के सेंटरिंग ठेकेदार रिंकू रावत उर्फ पिंटू सिंह की हत्याकांड को पुलिस काफी हद तक सुलझा लिया है। पुलिस ने मृतक की फरार पत्नी रुचि कुमारी को सीतामढ़ी पुलिस हिरासत से गिरफ्तार कर फतुहा ले आई है। हालांकि पुलिस उसके दिए गए बयान से उलझती नजर आ रही है लेकिन इसी बीच पुलिस यह दावा कर रही है कि जांच के उपरांत ठेकेदार की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता ठेकेदार की पत्नी के पिता शशिकांत झा है, जो इस समय नेपाल के रास्ते फरार है। अन्य आरोपी भी फरार बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार मृतक ठेकेदार की गिरफ्तार पत्नी रुचि कुमारी ने पूछताछ के दौरान बताया है कि उसका पति लूटपाट का आरोपी है। लूटपाट के दौरान ही बदमाशो ने समान बंटवारे को लेकर उसके पति को गोली मार कर हत्या कर दिया है। लेकिन पुलिस की माने तो गिरफ्तार महिला के दिए गए बयान इस पुरे हत्याकांड के किसी भी बिंदु से मेल नहीं खा रहे हैं।

थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अनुसार ठेकेदार की हत्या बीते नौ दिसम्बर को ही परसा गांव के पास ही बदमाशों द्वारा गोली मार कर हत्या कर उसके शव के साथ हैवानियत भी की गई थी। घटनास्थल से जो भी साक्ष्य उपलब्ध हुए हैं उससे गिरफ्तार पत्नी के दिए गए बयान से कोई मेल नहीं है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार की माने तो मृतक के मोबाइल नंबर के सीडीआर से पता चला है कि बीते नौ दिसंबर को मृतक शाम के छह बजकर अड़तालीस मिनट तक बेगमपुर स्थित अपने घर में था। इसके बाद मृतक का मोबाइल फोन बंद हो गया। जिस समय मोबाइल फोन बंद हुआ, उस समय मृतक की पत्नी भी वंही थी। लेकिन मृतक किसके साथ घर से बाहर गया, उसका वह जबाब नही दे रही है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार की माने तो पत्नी के पिता शशिकांत झा इस हत्याकांड की साजिश को सफल बनाने के लिए नायाब तरीका अपनाए हुए था।
मृतक के बेगमपुर से गायब होने के बाद दुसरे दिन रात मे अपहरण वाली मामले को लेकर सीतामढ़ी पुलिस के साथ बेगमपुर स्थित उसके घर पहुंचकर छापेमारी करवाया तथा मृतक को खोजवाया। जब मृतक घर पर नही मिला तो वंहा की पुलिस उसकी पत्नी को उस मामले में हिरासत में लेकर सीतामढ़ी चली गई। वंहा उस मामले मे पुलिस उसके न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराने की तैयारी भी करने लगी। लेकिन इसी बीच बीते तेरह दिसम्बर को ठेकेदार की गोली लगी शव थाना क्षेत्र के परसा गांव में बरामद हो गई और मृतक के भाई रवि भूषण उर्फ छोटु ने उनलोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी। इसके बाद फतुहा पुलिस सीतामढ़ी पहुंचकर उसकी पत्नी को पुलिस हिरासत से गिरफ्तार कर लिया। विदित हो कि मृतक ठेकेदार रिंकू रावत मुल रुप से सीतामढ़ी का ही रहने वाला है। वर्ष 2007 में घर से भागकर उसने रुचि से शादी कर ली थी तथा कुछ दिन बाहर रहने के बाद वह पटना सिटी के बाहरी बेगमपुर मे डेरा लेकर रहने लगा। उधर रुचि के पिता ने पुत्री को भगाकर शादी करने के मामले में अपहरण का केस दर्ज करा दिया। पुलिस की माने तो बीते छह माह से रुचि का सम्पर्क उसके भाई और पिता से हो गया था और अक्सर पति के विरुद्ध मारपीट करने व प्रताड़ना का आरोप लगाकर उनसे शिकायत किया करती थी। शिकायत के बाद ही उसके पिता ने ठेकेदार की हत्या की साजिश रची।