December 8, 2025

सुशांत सिंह राजपूत के घर शोक जताने पहुंचे पप्पू यादव, की सीबीआई जांच की मांग

पटना/फुलवारी। जन अधिकार पार्टी (लो) के अध्यक्ष पप्पू यादव बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के राजीव नगर रोड नम्बर 6 स्थित आवास पर पहुंचे। पप्पू यादव ने सुशांत के पिता केके सिंह से मुलाकात कर दु:ख की घड़ी में ढांढ़स बंधाया। पप्पू यादव ने इस अपार दु:ख की घड़ी में ईश्वर से परिवार वालों को हिम्मत देने की प्रार्थना की। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के घर के बाहर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त करने वालों को लगातार तांता लगा हुआ है। सुशांत के घर समर्थकों की भीड़ उमड़ी हुई है, लोग अपने पटना के एक्टर के अचानक सुसाइड की खबर से सदमे में हैं। पप्पू यादव ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। पप्पू यादव ने कहा कि सुशांत बिहार की मिट्टी से जुड़े हुए थे। मैं उन्हें अच्छी तरह से जानता हूं, वे आत्महत्या नहीं कर सकते हैं। उन्होनें कहा कि सुशांत की मौत के पीछे कोई न कोई साजिश लगती है, जिसकी जांच होनी चाहिए। पप्पू यादव ने कहा कि सुशांत के पिता पूरी तरह टूट गये हैं। ईश्वर उन्हें सदमा बर्दाश्त करने की ताकत प्रदान करे।
इसके पूर्व पप्पू यादव समेत जन अधिकार पार्टी के अन्य नेताओं ने शोक संवेदना प्रकट किया। पप्पू यादव ने अपने शोक संवेदना में कहा कि बिहार के बेटे कोसी के सपूत चर्चित फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर सुन मर्माहत हूं। असीम संभावनाओं का असमय अंत अत्यंत दु:खद! मेरी संवेदनाएं उनके अपनों के साथ है, उन्होंने श्रद्धांजलि दिया है। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, अध्यक्ष रघुपति सिंह, प्रवक्ता प्रेमचंद्र सिंह, राजेश रंजन पप्पू, युवा परिषद के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी आदि नेताओं ने शोक संवेदना एवं दुख प्रकट करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत ने बिहार का नाम पूरे देश में अपने अभिनव और कलाकारी के माध्यम से रौशन करने का काम किया है। उनके आत्महत्या की खबर से दुखी हूं। विश्वास नहीं होता आज देश ने एक उभरते हुए सितारे व बिहार की माटी के लाल को खो दिया है। ईश्वर इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों को शक्ति प्रदान करें।

You may have missed