सुशांत मामले में युवा जदयू का कांग्रेस नेताओं पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप

पटना। युवा जदयू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार झा ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के द्वारा दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करने के फैसले की सराहना की है और कहा कि अब सत्य की जीत होगी। श्री झा ने कहा की सुशांत के करोड़ों प्रशंसक और न्याय में आस्था रखने वाला हर एक व्यक्ति आज सीएम नीतीश के इस फैसले से खुश हैं और वो चाहते है कि उनकी मौत के पीछे का कारण सबके सामने आए, जो भी दोषी हो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले।
उन्होंने अब तक महाराष्ट्र सरकार पर सुशांत केस की जांच कार्य को गुमराह करने पर आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के व्यवहार से लगता है कि वे दोषियों को बचाने का काम कर रही है। श्री झा ने कहा कि उद्धव सरकार सुशांत के जांच में बिहार पुलिस के सहयोग की जगह जबरन उन्हें क्वारंटाइन कर खुलेआम सत्य और न्याय की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
श्री झा ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर इस मामले में दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीबीआई जांच मामले में नीतीश कुमार को ज्ञान बांट रहे हैं और वहीं दूसरी ओर प्रदेश के प्रवक्ता नीतीश कुमार के निर्णय की सराहना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले में महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर मामले को लीपापोती कर दोषियों को बचाना चाह रही है।

You may have missed