सुशांत मामले की जांच सीबीआई से कराने की घोषणा का ‘आप’ ने किया स्वागत

पटना। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने बिहारी बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या की गुत्थी सीबीआई को सौंपे जाने के निर्णय का स्वागत किया है। मनोज कुमार ने बयान जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस केश की जांच के लिए सीबीआई की अनुशंसा कर बिहार के युवाओं की भावना का सम्मान किया है। हम उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देते हैं। साथ ही प्रदेश मीडिया कोआॅर्डिनेटर मृणाल राज ने भी सीबीआई अनुशंसा का स्वागत करते हुए कहा कि अब जाकर स्व. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझेगी और दूध का दूध, पानी का पानी होगा।

You may have missed