January 24, 2026

सुशांत जैसे अभिनेता की मौत की जांच सीबीआई से कराए केंद्र : राठौर

पटना। अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सिने जगत के अदाकारा व बिहार के धरती का लाल सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग किया है। श्री राठौर ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि अचानक सुशांत जैसे सफल कलाकार का इस तरह चले जाना फिल्मी दुनिया के क्षेत्र में बिहार ही नहीं, देश का दीपक बुझ गया है। आज जिस तरह से फिल्म जगत के लोग और अन्य के द्वारा आत्महत्या पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया जा रहा है, इससे सुशांत की मौत संदेह के घेरे में आ गया है। देश के प्रधानमंत्री होने के नाते आग्रह है कि इन आरोपों और संशय से देश की जनता को निजात दिलाने की जरूरत है। यह सीबीआई जांच से संभव है। आज देश को विश्वास ही नहीं होता कि सुशांत जैसा सफल कलाकार अब इस दुनिया में नहीं है और आत्महत्या भी कर सकता है। इसका खुलासा सीबीआई जांच से ही संभव है।

You may have missed