January 27, 2026

सुशांत केस मामले में डीजीपी बोले, बिहार पुलिस और सीएम नीतीश पर किया जा रहा व्यक्तिगत हमला

पटना। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बिहार के युवा बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले में बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार पुलिस पर व्यक्तिगत हमला किया जा रहा है। लेकिन इससे बिहार पुलिस का मनोबल कम नहीं होने वाला।
डीजीपी ने कहा कि बिहार पुलिस और मुख्यमंत्री पर व्यक्तिगत तौर पर हमला किया जा रहा है। बिहार पुलिस पर मुंबई में मामले दर्ज किए जा रहे हैं। आईपीएस अधिकारी को क्वारंटाइन किया जा रहा है। इन सब से बिहार पुलिस का मनोबल कतई कम नहीं होगा। मैं नहीं रुकूंगा। हम सुशांत मामले में सिर्फ न्याय चाहते हैं। उन्होंने कहा, मुंबई पुलिस पूरे देश में क्या संदेश दे रही है। अब नागरिकों को भी उन पर भरोसा नहीं रहा, इसलिए सीबीआई को मामले की जांच करने दें।
बता दें सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कहा है कि केंद्र, महाराष्ट्र और बिहार सरकार रिया चक्रवर्ती द्वारा दाखिल याचिका के संबंध में 13 अगस्त तक अदालत के समक्ष सभी निर्णयों को लिखित में उपलब्ध कराए। जस्टिस हृषिकेश रॉय की एकल पीठ ने रिया की याचिका को पटना से मुंबई तक मामले में उसके खिलाफ दर्ज मामले में जांच को स्थानांतरित करने की मांग पर सुनवाई करते हुए सभी पक्षों से गुरुवार को ऐसे सभी पूर्ववर्ती निर्णयों का लिखित नोट दाखिल करने को कहा। बता दें 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी, लेकिन मामले को मुंबई पुलिस द्वारा दबाए जाने को लेकर सुशांत के पिता ने बीते 25 जुलाई को पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने व करोड़ों रूपये गबन करने का मामला दर्ज कराया था। मामला दज होने के बाद पटना पुलिस की चार सदस्यीय टीम जांच के लिए मुंबई गई थी। पटना पुलिस को मुंबई पुलिस द्वारा कोई सहयोग न मिलने के बावजूद पटना पुलिस कुछ अहम सुराग को हासिल करने में कामयाब रही है, जैसा की पटना पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामें में कहा है।

You may have missed