सुशांत आत्महत्या मामला : भाजपा-लोजपा नेताओं ने उठायी सीबीआई जांच की मांग
पटना। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट का कहा है कि मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की बिहार पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच में रुकावट डाल रही है। बिहार पुलिस अपना सर्वश्रेष्ठ कर रही है लेकिन मुंबई पुलिस से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। बीजेपी को लगता है कि इस मामले को अब सीबीआई को सौंप देना चाहिए।’
वहीं केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता रामविलास पासवान ने भी इस मामले को सीबीआई को सौंपने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि दो राज्यों के बीच टकराव की स्थिति है, लेकिन अभी तक महाराष्ट्र में कोई एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है। लोजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर बातचीत भी की थी। सभी राजनीतिक दल सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इस केस को अब सीबीआई को सौंप देना चाहिए।
दूसरी तरफ सुशांत सिंह राजपूत के रिश्ते में भाई लगने वाले और बिहार से भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू भी मुंबई पुलिस की जांच से खुश नहीं हैं। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस ने अभी तक कोई जांच नहीं की है। उन्होंने किसी पर मामला भी दर्ज नहीं किया है और न ही अभी तक किसी पर अभी तक किसी को आरोपी बनाया गया है। वे अभी तक सिर्फ पूछताछ कर रहे हैं। यह सिर्फ औपचारिकता भर है। हमें अब उन पर भरोसा नहीं है।


बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने बेटे की आत्महत्या मामले में पटना के राजीव नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। इसी एफआईआर के बाद बिहार पुलिस की टीम जांच के लिए मुंबई गई है। बिहार पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि हमारी टीम का मुंबई पुलिस सहयोग नहीं कर रही है। यहां तक की उन्हें गाड़ी भी मुहैया नहीं कराई जा रही है। मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की लगातार मांग उठ रही है। हालांकि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का कहना है कि मुंबई पुलिस इस मामले की जांच के लिए सक्षम है और सीबीआई को केस सौंपने की जरूरत नहीं है। वहीं पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने के लिए मामले में आरोपी बनाई गई अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इसके विरोध में बिहार सरकार ने भी शीर्ष अदालत में याचिका दाखिल की है।

