September 17, 2025

सुरक्षा पर सवाल : लॉक डाउन के बीच मुजफ्फरपुर में BOI से 13.61 लाख की लूट

मुजफ्फरपुर। लॉक डाउन के बीच अपराधियों ने बिहार पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बैंक लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जबकि लॉक डाउन में बिहार पुलिस के आलाधिकारी के लेकर पुलिस के जवान सड़कों पर डटे हुए हैं। इस दौरान बैंक में दिनदहाड़े लूट की वारदात सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े करती है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर लगभग 2.35 बजे मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र स्थित बैंक आफ इंडिया की भगवानपुर शाखा से चार सशस्त्र लुटेरों ने 13.61 लाख रुपये लूट लिए। 10 मिनट के अंदर लूट की वारदात को अंजाम दिया और बैंक से निकलने के बाद सभी अपराधी फायरिंग कर बगल की गली से भागने में सफल रहे। बताया जाता है कि लूट के इरादे से पहुंचे चार बदमाशों ने बैंक में घुसते ही गार्ड को कब्जे में ले लिया और उसकी बंदूक छीन ली। फिर उसकी पिटाई के करने के बाद वहीं जमीन पर पटक दिया। उसके बाद बैंक प्रबंधक जेपी यादव के चैंबर की ओर बढ़े और शीशा तोड़कर उससे चाबी की मांग करने लगे। उन्होंने चाबी सहायक प्रबंधक के पास होने की बात कही। इसके बाद लुटेरों ने गोली मारने का भय दिखाकर उनसे चाबी ले ली। कैशियर के सेफ से 11 लाख रुपये तथा अन्य स्थानों से 61 हजार रुपये लूट लिए। वहीं अपराधियों ने बैंक में उपस्थित ग्राहकों के साथ भी लूटपाट व मारपीट की। लुटेरे गार्ड की बंदूक तो बैंक में ही छोड़ गए, लेकिन कारतूस लेते गए। इस वारदात को अपराधियों ने मात्र 10 मिनट में अंजाम दिया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी बैंक पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए सीसीटीवी को भी खंगाला। फिलहाल सभी लुटेरे फरार हैं, पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी करने में जुट गई है। बता दें मुजफ्फरपुर में बैंक लूट की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है।

You may have missed