सुधा डेयरी के मजदूरों की आवाज विधानसभा में गूंजेगी : गोपाल रविदास

ऐक्टू से जुड़े सुधा डेयरी मजदूरों ने 4 श्रम कोड की प्रतियों को जलाया, मजदूरों को गुलाम बनाने वाला कानून बताया


फुलवारी शरीफ। बुधवार को मजदूरों को गुलाम बनाने वाली 4 श्रम कोड, तीन कृषि कानूनों को रद्द करने, 12 घंटा कार्य दिवस आदेश, बजट 2021 में सभी मजदूरों को समुचित लॉकडाउन राहत देने, असंगठित मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी, स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने, छंटनी पर रोक लगाने, हर हाथ को काम व काम का पूरा दाम देने की मांग को लेकर बुधवार को ऐक्टू के देशव्यापी आह्वान पर इससे जुड़े पटना जिला निजी वाहन चालक एवं कर्मचारी यूनियन के सैकड़ों मजदूरों ने यूनियन अध्यक्ष सह ऐक्टू सचिव रणविजय कुमार, महासचिव मनीष कुमार निनी, रंजीत कुमार, सुनील कुमार के नेतृत्व में सुधा डेयरी मुख्य गेट से प्रदर्शन निकाला और फुलवारी मुख्य सड़क पहुंचकर 4 श्रम कोड आदेश की प्रतियों को जलाते हुए 4 श्रम कोड व कृषि कानून सहित सभी काले आदेशों को रदद् करने की मांग की। इस मौके पर मौजूद स्थानीय विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि सुधा डेयरी के मजदूरों की समस्याएं विधानसभा में उठाएंगे। विधायक ने कहा कि एक भी मजदूर राशन कार्ड और जरूरतमंद वृद्धा पेंशन लाभ से छूटे नहीं। इसके लिए उन्होंने फुलवारी अंचलाधिकारी से बात किया है, इसलिए जितने भी सुधा डेयरी मजदूर हैं वे राशन कार्ड अवश्य बनवाएं।
इस दौरान विधायक गोपाल रविदास की मौजूदगी में डेयरी मजदूरों ने ईपीएफ-इएसआई की सुविधा, उपचालक को अर्द्ध कुशल श्रेणी का मजदूरी भुगतान लागू क्यों नहीं प्रबंधन जवाब दो, बोनस व परिचय पत्र देना होगा का नारा लगाया।

About Post Author

You may have missed