सीपीआई(एम) नेता कॉ. राधे सिंह की हत्या निंदनीय
पटना। भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बिहार राज्य कमिटी 3 जून को खगड़िया जिला अन्तर्गत चौथम लोकल कमिटी सदस्य कॉमरेड राधे सिंह की नृशंस हत्या की तीव्र निन्दा करती है। ज्ञातव्य हो डेढ महीने पूर्व सीपीआई(एम) के जिला सचिव मंडल सदस्य एवं किसान सभा के जिला सचिव का. जगदीश चन्द्र बसु की हत्या भी इसी तरह अपराध कर्मियों के द्वारा कर दी गई थी।अवधेश कुमार, राज्य सचिव ने कहा कि तालाबंदी के बीच बिहार में हत्या, बलात्कार की बाढ़ आई हुई है और राज्य सरकार कानून व्यवस्था को संभालने में पूरी तरह असफल है। पार्टी मांग करती है कि पार्टी नेता की हत्या में शामिल तमाम हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाय और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाई जाय। मृतक परिवार के आश्रितों को 20 लाख मुआवजा दिया जाए। पार्टी मृतक परिवार को न्याय दिलाने तक संघर्ष जारी रखेगी।


