सीतामढ़ी : DM आवास के महज 500 गज की दूरी पर बुजुर्ग महिला की घर में गला रेत कर हत्या, दहशत
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिला मुख्यालय डुमरा में जिलाधिकारी आवास के महज पांच सौ गज की दूरी पर घर मे अकेली रहने वाली एक 65 वर्षीय विधवा की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या की घटना से इलाके मे दहशत का माहौल कायम हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही सीतामढ़ी एसपी अनिल कुमार पूरे दलबल के घटना स्थल पहुंचे और मामले की छानबीन जुट गए हैं।
बताया जाता है कि डुमरा थाना के कुमार चौक मुहल्ले के रोड नंबर तीन में अवध चौधरी की विधवा भारती देवी अकेली रहती थी। उनकी छह बेटिया है, उन सभी की शादी हो चुकी है। मकान में एक किरायेदार तो वही घर पर काम करने वाली एक नौकरानी रोज आती थी। शनिवार की सुबह जब काम करने वाली नौकरानी आयी और घर का दरवाजा नहीं खुला पाया तो किरायेदार की मदद से घर का कमरा खोला गया। जब कमरे के अंदर दाखिल हुए तो वृद्ध महिला की लाश फर्श पर पड़ा था। किरायेदार ने इसकी सूचना तुरंत मृतक के संगे-संबंधियों को दिया। मौके पर पहुची पुलिस हत्याकांड के कारणों का पता लगाने में जुटी है।


