सीतामढ़ी : मदरसा शिक्षक भूखमरी के कगार पर, पटना में करेंगे धरना प्रदर्शन

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले के दर्जनों मदरसा शिक्षक भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। वर्षों से बिना तनख्वाह के पढ़ाते-पढ़ाते बहुत शिक्षक रिटायर भी हो गए हैं। इस मामले को लेकर पुपरी बाजार के मदरसा अजीजिया में मदरसा शिक्षकों की बैठक मो. अशफाक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिक्षकों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया था कि बिहार मदरसा बोर्ड के द्वारा निबंधित मदरसों की जांच विभागीय संकल्प संख्या 1090 दिनांक 24-11-1980 के निहित शर्तों के आलोक में डीईओ द्वारा कराई जाएगी। जांचोपरांत निर्धारित शर्तों को पूरा करने वाले मदरसों को मदरसा बोर्ड द्वारा प्रस्वीकृति प्रदान की जाएगी। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभी तक सिर्फ 814 मदरसों के शिक्षकों को ही अनुदान की राशि मिल रही है जबकि शेष बचे 339 मदरसों के शिक्षकों को अब तक अनुदान की राशि नहीं मिल पायी है। इस आशय का एक पत्र बिहार के मुख्यमंत्री को भी दिया गया, साथ ही कहा गया कि वक्त रहते अगर सरकार ने मदरसा शिक्षकों को अनुदान की राशि नहीं दिया तो मजबूरन पटना में धरना प्रदर्शन किया जाएगा, साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। मौके पर अमानुल्लाह, शहाबुद्दीन, इदरीस अंसारी, इम्तियाज खान, सादिक हुसैन, अरशद अली सहित अन्य मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed