January 26, 2026

सीएम ने की विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग की समीक्षा बैठक, कहा- तकनीकी संस्थानों में अध्यापन के लिये रखें क्वालिफाइड फैकल्टी की व्यवस्था

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने अपने प्रस्तुतीकरण में विभाग के विजन-मिशन एवं मुख्य योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जिलों में तकनीकी संस्थानों का निर्माण अभी पूर्ण नहीं हुआ है, वहां तेजी से कार्य पूर्ण करें। तकनीकी संस्थानों के भवनों के निर्माण के साथ-साथ उनके मेंटेनेंस की भी समुचित व्यवस्था करें। तकनीकी संस्थानों में अध्यापन के लिये क्वालिफाइड फैकल्टी की व्यवस्था रखें ताकि छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिले। यहां पढ़ने वाले छात्रों के बेहतर प्लेसमेंट की भी व्यवस्था करें। यहां के इंजीनियरिंग कॉलेजों को राज्य में स्थापित आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी तथा राज्य के बाहर के भी उच्च तकनीकी संस्थानों से संबंद्ध करें ताकि उनकी गुणवत्ता और बढ़ायी जा सके।
बैठक में विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed