November 21, 2025

सीएम नीतीश से मिले सम्मान को पचा नहीं पाए प्रशांत : रंजीत झा

पटना। युवा जदयू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार झा ने प्रशांत किशोर द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन को जदयू से निकाले जाने के बाद अपनी आत्म संतुष्टि के लिए किया गया प्रलाप बताया है। उन्होंने कहा कि ‘2015 में बिहार में बहार हो…नीतीशे कुमार हो’ का नारा लगवाकर जदयू की राजनीति में तेजी से आगे बढ़े। जिस मुख्यमंत्री के विकास का गुणगान करते थकते नहीं थे, उन्हीं का धारणीय विकास आज श्री किशोर के गले से नीचे नहीं उतर रहा। श्री झा ने कहा कि जिस प्रकार का सम्मान उन्हें नीतीश कुमार से मिला, उसे वो स्थायित्व के साथ पचा नहीं पाए और अपने को पार्टी से बड़ा समझकर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के दिवास्वप्न में जीने लगे। श्री झा ने प्रशांत किशोर के आंकड़ों को निराधार बताते हुए कहा कि अगर 2005 से अब तक बिहार का विकास ठीक नहीं हुआ तो 2015 में वो कौन से जादू की छड़ी लेकर आ गए थे कि विकास के सभी इंडेक्स विश्व स्तर पर बता रहे थे।

You may have missed