सीएम नीतीश सिर्फ कहते नहीं, करके दिखाते हैं : आरसीपी सिंह
जदयू के विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन का 11वां दिन

पटना। जदयू के विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन के 11वें दिन राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व राज्यसभा में दल के नेता आरसीपी सिंह के नेतृत्व में पटना जिला के दीघा, फुलवारी, मसौढ़ी एवं पालीगंज तथा गया जिला के शेरघाटी, इमामगंज, बेलागंज एवं टिकारी विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन का आयोजन हुआ।
इस दौरान अपने संबोधन में आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में सामाजिक न्याय को धरातल पर उतार कर दिखाया। समाज के सबसे उपेक्षित और वंचित तबके का पहले सिर्फ राजनीतिक शोषण होता था। श्री कुमार ने इस तबके को सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक रूप से सुदृढ़ किया। वे सिर्फ कहते नहीं, करके दिखाते हैं। ये उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और अथक प्रयत्नों का परिणाम है कि आज ये तबका विकास की मुख्यधारा में हैं।
श्री सिंह ने कहा कि आज बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर दिन विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। 2005 से पहले पटना तक के ग्रामीण इलाके में नाममात्र सड़कें और पुल थे। आज पटना में शहरीकरण की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर और म्यूजियम हैं। इसी तरह गया-बोधगया को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर लाने के लिए उन्होंने अनेक कदम उठाए। श्री सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश ने विकास का जैसा मानक स्थापित किया, उसकी कोई तुलना नहीं हो सकती। उन्होंने बिना किसी सामाजिक-सांप्रदायिक तनाव के विकास कार्यों को सुनिश्चित किया। समाज के किसी वर्ग या बिहार के किसी कोने के साथ उन्होंने भेदभाव नहीं किया।
वर्चुअल सम्मेलन को सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, सांसद चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, विधायक अभय कुशवाहा, प्रवक्ता श्रीमती अंजुम आरा एवं जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने भी संबोधित किया।
बता दें जदयू के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य बशिष्ठ नारायण सिंह की टीम ने आज दरौंदा, मांझी, मढौरा, सिकटी, कोचाधामन एवं पूर्णिया, ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव की टीम ने साहेबपुर कमाल, खगड़िया, गोपालपुर, मोहनियां, शाहपुर एवं कटोरिया तथा सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की टीम ने तरारी, चैनपुर, काराकाट, विक्रम, अरवल, घोसी एवं मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्चुअल सम्मेलन किया।

