सीएम नीतीश बुधवार को बिहार की जनता से होंगे रूबरू, 4.46 करोड़ मानव दिवस किए गए सृजित

पटना। सूचना एवं जन-सम्पर्क सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह एवं अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
अनुपम कुमार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य की जनता, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों को संबोधित करेंगे। इसका प्रसारण टेलीविजन और फेसबुक लाइव के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनलॉक-1 में लोगों की गतिविधियां बढ़ने से संक्रमण का प्रसार रोकने के उद्देश्य से लोगों को जगरूक करने के लिए व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में सीएम रूबरू होंगे।
अनुपम कुमार ने बताया कि बिहार सरकार ने घर से बाहर निकलने, सार्वजनिक स्थानों एवं परिवहन के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों के बाद अब शहरी इलाके के जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क वितरण करने का निर्देश दिया है। शहरी इलाकों के रिक्शा-ठेला चालक, गरीब एवं जरूरतमंदों के बीच मास्क वितरण किया जाएगा। अनुपम कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य के राशनकार्ड विहीन परिवारों के बीच जल्द से जल्द राशनकार्ड वितरण कर उनके बैंक खाते में एक-एक हजार रुपये की सहायता राशि अंतिरित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि बाहर से आए प्रवासी मजदूरों एवं राज्य में रह रहे श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए वर्तमान में अलग-अलग विभागों के अधीन चार लाख 37 हजार 736 योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसके तहत अभी तक चार करोड़ 46 लाख से अधिक मानव दिवस सृजित किए गए हैं।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 177 नए मामले सामने आए हैं वहीं 62 संक्रमित लोग स्वस्थ हुए हैं। इस तरह बिहार में कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या 4049 है, जिनमें 2903 प्रवासी शामिल हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 01 जून से अनलॉक-1.0 शुरू होने से अब तक दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने का एक कांड दर्ज किया गया है। इस दौरान 768 वाहन जब्त कर उनके मालिकों से 24 लाख 30 से अधिक जुमार्ना वसूल किया गया है।

You may have missed