January 17, 2026

सीएम नीतीश को भी विकास के आधार पर मिलेगा बहुमत : जदयू सांसद

बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के भगवानपुर पंचायत के युवा मुखिया मुन्ना कुमार सिंह के नेतृत्व में मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने सांसद का भव्य स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में सांसद ललन सिंह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिहार में कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि काम के आधार पर जिस तरह आप पार्टी को दिल्ली में बहुमत मिली है। उसी तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी बिहार में विकास के आधार पर लोगों का बहुमत मिलेगा। वहीं राजद के एकजुटता पर कटाक्ष करते हुए सांसद ने कहा कि जिस पार्टी में फूट की गुंजाइश होती है, वहीं एकजुटता दिखाई जाती है। जदयू में इस तरह की कोई बात नहीं है। वहीं सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने लालू परिवार को आड़े हाथों लिया।

You may have missed