सीएम नीतीश के कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं : श्याम रजक

फुलवारी शरीफ। बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने अपने आवास पर फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फुलवारी प्रखंड जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं के साथ एक अनौपचारिक बैठक की। श्री रजक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी को इस बात पर गर्व है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। मुख्यमंत्री ने सत्ता में आते ही अल्पसंख्यक बच्चों की शिक्षा हेतु मदरसों का निर्माण करवाया, जो मदरसे जर्जर स्थिति में हैं उनकी मरम्मती करवायी। छह सौ से अधिक मदरसा के शिक्षकों को वेतनमद में राशि आवंटित किया। साइकिल-पोषाक योजना के मध्यम से बच्चों को शिक्षा की ओर आकर्षित करने का काम किया गया। इसके अलावा विभिन्न संस्थानों में पढ़ रहे अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि के रुप में छात्रवृति देने का कार्य किया।
उन्होंने कहा कि पहले कब्रिस्तान की जमीनों का अक्सर कब्जा हो जाने की घटनाएं आती रहती थी। मुख्यमंत्री ने ही कब्रिस्तान की घेराबंदी का बेड़ा उठाया और आज देखिए हर कब्रिस्तान की घेराबंदी हो गयी है। 2005 से पहले अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का बजट केवल 3.45 करोड़ था, जो अब 600 करोड़ रुपए है। बैठक में फुलवारी नगर अध्यक्ष भाई फजल इमाम, पटना महानगर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शकील अहमद हाशमी, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आसिफ रजा, उपाध्यक्ष मो. शाहजहां सहित वार्ड अध्यक्ष, सचिव व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
