September 17, 2025

सीएम नीतीश की 7 अगस्त को होने वाली पहली वर्चुअल रैली स्थगित, कार्यकर्ताओं को मिला टास्क

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री तथा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर 7 अगस्त को होने वाली पहली वर्चुअल रैली स्थगित कर दी गयी है। बता दें विधानसभा चुनाव को सफल बनाने में जदयू पिछले एक माह से लगा हुआ था। शुक्रवार को प्रदेश जदयू ने बिहार में कोरोना और बाढ़ संकट को देखते हुए रैली को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया।
प्रदेश जदयू अध्यक्ष व सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह ने बयान जारी कर कहा कि बिहार में बाढ़ एवं कोरोना महामारी के कारण मुख्यमंत्री के प्रस्तावित वर्चुअल रैली को स्थगित किया गया है। श्री सिंह ने कहा कि स्थगित वर्चुअल रैली की तिथि बाद में तय की जाएगी। जदयू के राष्ट्रीय सचिव रवीन्द्र सिंह ने रैली स्थगित होने की सूचना जारी की।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से जदयू समेत सभी दल चुनाव की तैयारियों में अपने-अपने तरीके से जुटे हैं। सत्ताधारी जदयू ने भी डिजिटली तथा सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए अपने कार्यकर्ताओं, समर्थकों की गोलबंदी की मुहिम आरंभ कर दी है। 18 जुलाई से जारी वर्चुअल सम्मेलन का समापन बीते गुरूवार को ही हुआ है। वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह, उर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव और सांसद ललन सिंह के नेतृत्व में चार टीम गठित कर सीएम नीतीश की रैली को सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर वर्चुअल सम्मेलन की गई। पार्टी संगठन, राज्य, जिला, प्रखंड-पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक के प्रमुख नेताओं के संग बारी-बारी से वे वर्चुअल बैठक के जरिए जुड़े। इसके बाद नीतीश कुमार की पहली वर्चुअल रैली 7 अगस्त को होनी थी। पर कोरोना और बाढ़ संकट को देखते हुए जदयू ने फिलहाल इस रैली को स्थगित करना ही मुनासिब समझा है। पार्टी ने फिलहाल अपने नेताओं को बाढ़ तथा कोरोना पीड़ितों को यथासंभव मदद पहुंचाने का टास्क सौंपा है।

You may have missed