December 10, 2025

सीएम नीतीश का नाम स्वर्ण अक्षरों में किया जाएगा अंकित : ललन सिंह

पटना। लोकसभा में संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मदन सहनी एवं पूर्व सांसद कहकशां परवीन ने तरैया, लालगंज, पातेपुर एवं सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि पिछले 15 वर्षों में किये गये कार्यों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास गाथा को लिखा जाएगा, जिससे नीतीश कुमार का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने लगभग सभी क्षेत्रों में काम किया है अगर उन सभी कार्यों की चर्चा की जाए तो करीब 2 दिनों का समय लगेगा। पिछले 15 वर्षों में राज्य सरकार ने लगभग सभी टोला एवं गांव की सड़क को मुख्य सड़क से जोड़ने का काम किया है। बेहतर सड़कों के निर्माण तथा राज्य की सभी नदियों पर पुल-पुलिया के निर्माण के कारण आज आम जनता को राज्य के सभी कोनों से 5 घंटों में राजधानी पटना पहुंचने का लक्ष्य राज्य सरकार ने निर्धारित किया है। श्री सिंह ने राज्य में बिजली के मामले में हुए बदलाव को अद्भुत बता हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बिजली की खपत को 600 मेगावाट से बढ़ाकर 6200 मेगावाट की आपूर्ति पूरे राज्य में सुनिश्चित कराकर हर घर बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए साइकिल योजना एवं पोशाक योजना से अच्छादित किया है।
मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार को एक परिवार मानकर 13 करोड़ आम जनता की सेवा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर कार्य करने के लिए प्रसिद्ध है। लोकतंत्र की यही खूबसूरती है। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मदन साहनी ने बताया कि जदयू का मतलब अतिपिछड़ा वर्ग होता है। नीतीश कुमार का मतलब अतिपिछड़ा वर्ग होता है। नीतीश कुमार के कार्यों को लेकर अतिपिछड़ा वर्ग समाज आम जनता के बीच चुनाव में जाएगी। वहीं कहकशां परवीन ने कहा कि जिन लोगों ने अल्पसंख्यक समुदाय को ठगने का काम किया है, ऐसे हाथ में अल्पसंख्यक समाज के लोग सत्ता की बागडोर नहीं जाने देने का संकल्प लिया है।

You may have missed