सीएए और एनआरसी: बिहार में अब समर्थन में सड़कों पर उतरने लगे लोग

पटना। बिहार में नागरिकता संधोधन कानून (सीएए) व राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ देश भर में हो रहे आंदोलन के बीच इनके पक्ष में भी लोग अब सड़कों पर उतरने लगे हैं। रविवार को बख्तियारपुर, मुजफ्फरपुर, गया व किशनगंज सहित कई जगहों पर सीएए व एनआरसी के समर्थन में जुलूस निकाले गए। इस दौरान प्रधानमंत्री के समर्थन में नारे भी खूब लगाए गए। उधर, किशनगंज सहित कई जगह लोगों ने सीएए व एनआरसी का विरोध भी किया।
बख्तियारपुर में सड़क पर उतरा बजरंग दल
पटना के बख्तियारपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सीएए के समर्थन में जुलूस निकाला। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगे। बख्तियारपुर नगर क्षेत्र स्थित रानीसराय दुर्गा मंदिर से विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल के बैनर तले बख्तियारपुर के भाजपा विधायक रणविजय सिंह उप लल्लू मुखिया के नेतृत्व में शहर में नागरिकता बिल के समर्थन में जुलूस निकाला गया। इस दौरान सैंकड़ों समर्थकों ने हाथों में तिरंगा लिये “अमित शाह आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं” आदि नारा लगाते हुए बख्तियारपुर स्टेशन तिराहा पहुंच कर जुलूस सभा में तब्दील हो गयी।
मुजफ्फरपुर में निकाली बाइक रैली
मुजफ्फरपुर में नागरिक मंच ने सीएए और एनआरसी के समर्थन में बाइक रैली निकाली। मंच के तत्वावधान में निकाली गई यह रैली ओरियंट क्लब से शुरू होकर मोतीझील होते हुए शहर के कई हिस्सों में गई। इसका नेतृत्व कर रहे राजन भारद्वाज ने बताया कि नागरिकता कानून देशहित में है। इसकी जानकारी के बिना कुछ लोग उकसावे में आकर विरोध कर रहे हैं। वे इस कानून को समझें, फिर विरोध करें।
गया में एनआरसी के समर्थन में जुलूस
गया में सीएए व एनआरसी के समर्थन में कुछ संगठनों ने विशाल जुलूस निकाला। जुलूस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गया शहर के गांधी मैदान से निकलकर स्वराजपुरी रोड होते हुए गया रेलवे स्टेशन से गुजरी।
किशनगंज व कटिहार में भी रैली
किशनगंज में भी सीएए के समर्थन में नागरिक एकता मंच ने रैली निकाली। रैली में बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के लोग शामिल रहे। उधर, सीएए के समर्थन में कटिहार में भी रैली निकाली गई।
किशनगंज में बैठक कर जताया विरोध
सीएए व एनआरसी के समर्थन के साथ इनका विरोध भी तेज है। किशनगंज में मदरसा अंजुमन इस्लामिया में एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान व कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने बैठक कर विरोध किया है।

You may have missed