सीएए और एनआरसी के विरोध में युवा कांग्रेस ने निकाला संविधान बचाओ मशाल मार्च

पटना। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस ने सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम से हाईकोर्ट तक संविधान बचाओ मशाल मार्च निकाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल ने किया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के संयुक्त सचिव एवं भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी श्री कृष्णा अलावरू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अमित साह ने जनता से सिर्फ झूठे वायदे करके सत्ता हासिल की। वे कहते थे कि महंगाई कम होगी, बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा लेकिन ये सिर्फ एक जुमला साबित हुआ। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास वीभी ने कहा कि मोदी सरकार के वर्तमान नीति देश की एकता एवं अखंडता के लिए उचित नहीं है। उन्होंने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि वो एकजुट होकर राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करें ताकि मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ सके। वहीं कांग्रेस विधायक सुश्री पूनम पासवान ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार जब से केन्द्र में आयी है तब से अपनी साम्प्रदायिक मुद्दे को भुनाने में लगी है। उसी क्रम में नागरिकता संशोधन बिल तथा अब एनआरसी की चर्चा चल रही है, जिसे कांग्रेस हर कीमत पर इसका विरोध करेगी।
इस अवसर पर कांग्रेस के सांसद डॉ. मो. जावेद, पूर्व सांसद तारिक अनवर, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव सह बिहार प्रभारी अमित यादव, सह प्रभारी राजेश कुमार सन्नी, विधायक शकील अहमद खान, ब्रजेश पांडे, सुबोध कुमार, मीडिया अध्यक्ष एचके वर्मा, श्रीमती सुधा मिश्रा, युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दौलत इमाम, कुमार रोहित उर्फ रिशू, प्रवक्ता निशांत सिन्हा, श्रीकृष्ण हरि, मुकुल यादव, बिट्टू यादव के अलावे सैकड़ों युवा कांग्रेसजन उपस्थित थे।

You may have missed