August 20, 2025

सीएए-एनआरसी के कार्यान्वयन को रोकने के लिये पीके ने बताएं ये दो टिप्स

पटना। जदयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने रविवार को ट्वीट कर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के कार्यान्वयन को रोकने के लिए दो टिप्स दिए हैं। अपने ट्वीट के जरिये प्रशांत ने सीएए और एनआरसी को रोकने के लिए सभी प्लेटफार्मों पर अपनी आवाज शांतिपूर्वक उठाकर विरोध जारी रखने और सभी 16 गैर-भाजपा सीएम के जरिये अपने राज्यों में एनआरसी को ना कहने के लिए सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि बाकी की जो भी महत्वपूर्ण चीजें हैं, वे प्रतीकात्मक हैं।
इसके पहले प्रशांत ने शनिवार को सीएए और एनआरसी के खिलाफ सड़क पर चल रहे विरोध प्रदर्शनों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कांग्रेस पार्टी के नेताओं से कहा था कि वे इन प्रदर्शनों में भाग लें अन्यथा सोनिया गांधी जैसी शख्सीयत द्वारा इस संबंध में वीडियो जारी करने का कोई मतलब नहीं रह जाता है। पीके ने ट्वीट किया, सीएए-एनआरसी के खिलाफ नागरिकों की लड़ाई से कांग्रेस और उसका शीर्ष नेतृत्व सड़क से नदारद है।

You may have missed